मुम्बई। दूरसंचार कम्पनी भारती एयरटेल ने बुधवार को अपना तिमाही शुद्ध लाभ 25.8 फीसदी गिरावट के साथ 1,432.3 करो़ड रूपये रहने की घोषणा की। यह आंक़डा भारतीय लेखा मानक पर आधारित है। पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में कम्पनी को 1,930.9 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी की कुल आय इस अवधि में 10,180 करो़ड रूपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 9,323.7 करो़ड रूपये थी। अंतर्राष्ट्रीय लेखा मानक के मुताबिक कम्पनी का समेकित शुद्ध लाभ (अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के समग्र कारोबार के संदर्भ में) इस अवधि में 27.7 फीसदी गिरावट के साथ 1,215.2 करो़ड रूपये दर्ज किया गया। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर 1.23 फीसदी गिरावट के साथ 426.75 रूपये पर बंद हुए।
बर्मिंघम टेस्ट : तिहरे शतक से चूके शुभमन गिल, पहली पारी में भारत 587 रन पर आउट
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 : गुरुप्रसाद ने मनवाया भारतीय पुलिस का लोहा, गोल्ड के साथ जीता ब्रॉन्ज
Play Ludo and Win Money: What You Need to Know Before Starting
Daily Horoscope