CP1 भारती एयरटेल का तिमाही शुद्ध लाभ घटा - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

भारती एयरटेल का तिमाही शुद्ध लाभ घटा

published: 03-08-2011

मुम्बई। दूरसंचार कम्पनी भारती एयरटेल ने बुधवार को अपना तिमाही शुद्ध लाभ 25.8 फीसदी गिरावट के साथ 1,432.3 करो़ड रूपये रहने की घोषणा की। यह आंक़डा भारतीय लेखा मानक पर आधारित है। पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में कम्पनी को 1,930.9 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी की कुल आय इस अवधि में 10,180 करो़ड रूपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 9,323.7 करो़ड रूपये थी। अंतर्राष्ट्रीय लेखा मानक के मुताबिक कम्पनी का समेकित शुद्ध लाभ (अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के समग्र कारोबार के संदर्भ में) इस अवधि में 27.7 फीसदी गिरावट के साथ 1,215.2 करो़ड रूपये दर्ज किया गया। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर 1.23 फीसदी गिरावट के साथ 426.75 रूपये पर बंद हुए।

Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved