चेन्नई। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण का आयोजन इस साल अप्रैल और मई में भारत में विभिन्न मैदानों पर होगा। इस बार आईपीएल में दो साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी होगी।
इन टीमों पर फिक्सिंग का आरोप लगा था। पिछले दिनों बेंगलुरू में आयोजित दो दिवसीय नीलामी में इस बार कई खिलाड़ी इधर-उधर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन को चेन्नई ने चार करोड़ रुपए की कीमत में अपने साथ जोड़ा है।
वाटसन वर्ष 2008 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स और फिर पिछले दो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) टीम के सदस्य थे। वाटसन ने वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब वे अलग-अलग देशों की टी20 लीगों में ही खेलते हैं। वाटसन ने कहा कि वे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत के खिलाफ दूसरे मैच के लिए जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी
बर्थडे स्पेशल: 'उड़न परी' पी टी उषा ने भारतीय एथलेटिक्स को दी थी नई 'उड़ान'
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की हुई हर्निया सर्जरी
Daily Horoscope