योकोहामा (जापान)। रियल मेड्रिड ने गुरुवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल
मुकाबले में जीत हासिल कर फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया
है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, योकोहामा के इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले
गए इस मुकाबले में रियल ने क्लब अमेरिका को 2-0 से मात दी। मुकाबले की
शुरुआत रियल की ओर से किए गए गोल से हुई। पहले हाफ में करीम बेंजेमा (47वें
मिनट) ने गोल दागकर क्लब को 1-0 से बढ़त दिलाई। [@ इन गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं अश्विन, ये हैं टॉप-10]
इसके बाद मुकाबले
के तय समय की समाप्ति के बाद मिले अतिरिक्त समय में क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(93वें मिनट) ने रियल के लिए एक और गोल डालकर जीत पक्की की। इस विजय गोल के
साथ रोनाल्डो ने रियल को अमेरिका पर 2-0 से जीत दिलाई और टूर्नामेंट के
फाइनल में प्रवेश दिलाया।
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
Daily Horoscope