रोहतक। दवा लेने भाई के साथ गई एक युवती को दो कारों में आए लोगों ने अगवा कर लिया और उसे पंजाब के जालंधर के एक गांव में डेरे पर रखा। इसके बाद वहां उससे आठ दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा। उसका अपहरण खरावड़ चौकी से चंद कदमों की दूरी से हुआ था। आरोपी पहले उसे दिल्ली ले गए। यहां पर भी एक मकान में रखकर उसके साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे जालंधर के गांव ले गए। पुलिस ने लडक़ी को पंजाब से बरामद कर लिया। लडक़ी का कहना है कि उसने कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। भागने की कोशिश करने पर उसे बुरी तरह पीटा जाता और खाना भी नहीं देते थे। एसआइ बलवान सिंह ने बताया कि इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि लडक़ी को पंजाब के जालंधर जिले के नकोदर गांव के डेरे में रखा है। इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों के साथ टीम ने नकोदर के डेरे में छापा मारा गया और लडक़ी को बरामद कर लिया।
इसके बाद पुलिस टीम् पुलिस लडक़ी को साथ लेकर रोहतक पहुंची। एसआइ ने बताया कि लडक़ी ने बयान दिया है कि 15 लोगों ने उसका अपहरण किया था और चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। अपहरण के केस में दुष्कर्म की धारा को भी बढ़ा दिया है।
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
अतीक के भाई अशरफ का दावा : एक बड़े अफसर ने दी धमकी, दो हफ्ते में बाहर निकालकर निपटा देंगे
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अभद्र भाषा पर क्या कार्रवाई की गई
Daily Horoscope