बारां। जिस भूमि पर देवताओं ने जन्म लिया और जहां की पावन मिट्टी की यश गाथा पूरा विश्व गाता हो, ऐसी भूमि तपोभूमि होती है। हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि हमने भारत भूमि पर जन्म लिया है जहां कभी राम, कभी कृष्ण और कई देवी-देवताओं ने अवतार लेकर इसे पवित्र किया है। यह बात श्री राम स्टेडियम में आयोजित शिव महापुराण के दौरान व्यासपीठ पर विराजमान संत भूपेंद्र शास्त्री ने कही।
उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो सुधर जाता है, धन अगर चला जाता है तो कमाया जा सकता है, लेकिन अगर चरित्र चला गया तो सब कुछ चला जाता है, इसलिए व्यक्ति को चरित्रवान बनना चाहिए और हमेशा प्रभु का स्मरण करते हुए नेक कार्य करते रहना चाहिए। कथा से जुड़ी मंजू गर्ग ने बताया कि महाराज के कथा स्थल पर पहुंचने पर व्यास पीठ का पूजन पुरुषोत्तम गर्ग व कमला गर्ग ने किया, वही विष्णु गर्ग, चेतन गर्ग छीपाबड़ौद, पुरुषोत्तम शर्मा, राजू उदयवाल, टीकम खत्री, हेमराज बंसल, यदुनंदन सेन, सत्यनारायण चौधरी, चेतन गर्ग, बसंत गर्ग, सत्यनारायण गर्ग, महावीर गर्ग, हुकम चंद गर्ग आदि ने माल्यार्पण कर किया।
नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू प्रसाद, बेटे और पत्नी को मिली जमानत
सिसौदिया की जमानत पर सुनवाई से पहले, ED ने आबकारी नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे
सिक्किम में बादल फटने से 23 जवान लापता...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope