रोहतक। जम्मू कश्मीर के राजौरी सैक्टर में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के दौरान रविवार को शहीद हुए बीएसएफ के जवान राय सिंह का उनके पैतृक गांव सांपला में राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। हरियाणा सरकार की ओर से श्रद्धांजलि देने पहुंचे परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने शहीद परिवार को 20 लाख रूपए व सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो नेता अभय सिंह चैटाला व आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इससे पूर्व सुबह नौ बजे शहीद रायसिंह के पार्थिव शरीर को लेकर बीएसएफ के जवान रायसिंह के घर पहुंचे। जैसे ही पार्थिव शरीर पहुंचा तो राय सिंह अमर रहें, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा सांपला गूंज उठा। शहीद रायसिंह को उनके बेटे हितेष ने मुखाग्नि दी। हरियाणा सरकार की ओर परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार व सहाकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope