पटियाला। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के चुनावों में डेरा सिरसा को लेकर हुए विवाद का कोई असर नहीं होगा। यह कहना है एसजीपीसी के प्रधान प्रो किरपाल सिंह बन्डुंगर का। वह गुरुवार को पटियाला में एसजीपीसी द्वारा बनाये गए पंथरतन गुरचरण सिंह टोहड़ा गुरमत केंद्र का शुभारंभ करने पहुंचे थे। एसजीपीसी प्रधान किरपाल सिंह ने कहा की डेरा सिरसा को लेकर जो जांच चल रही है उसकी मीटिंग कल अमृतसर में होने जा रही है। जिस के बाद यह साफ होगा की इस जाँच को लेकर कितना समय लगेगा। इसके इलावा उन्हों ने कहा अब तक की जाँच में 30 के करीब सिख उम्मीदवारों को पहचाना गया है जो सभी पार्टियों से सम्बन्धित है। उन्होंने कहा की जांच में यह नहीं देखा जा रहा कौन किस पार्टी का है जो भी श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को मानता है उनकी रिपोर्ट बना कर अकाल तख़्त साहिब को भेजी जाएगी।
[# एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope