आनी(कुल्लू)। आनी
उपमंडल के दलाश क्षेत्र के अराध्य देवता जोगेश्वर महादेव ने अपने गुर के माध्यम से
भविष्यवाणी की है कि अगले साल प्रदेश की राजनीति में भारी उथल पुथल होगी, लेकिन आम
लोगों के लिये यह साल सुख समृद्धि ले कर आयेगा।
उल्लेखनीय है कि
आउटर सिराज की देवभूमि दलाश क्षेत्र के आराध्य देवता जोगेश्वर महादेव बुधवार को
सोने के रथ पर सजधज कर ढोल नगाड़ों की थाप पर सैकड़ों देवलुओं के साथ क्षेत्र के
विभिन्न गांवों की परिक्रमा करने निकल गए। देवता के कारदार सौंकी राम ने बताया कि
देवता का गांव ग्राहण, तदाशा व डडोहल
में भव्य स्वागत किया गया। देवता अपने कार करिन्दों के साथ सात दिनों के दौरे पर
निकले हुए हैं। जिसमें ग्रांम पंचायत दलाश व ग्राम पंचायत डिंगीधार के दर्जनों
गांवों की परिक्रमा पूरी की जाएगी।
गांव तदाशा में महिलाओं ने देवता की पूजा आराधना
की और अपने व परिवार सहित पूरे गांव के लिए सुख समृद्वि का आशीर्वाद प्राप्त किया।
देवता जोगेश्वर
महादेव के गूर चुखूराम ने देववाणी करते हुए कहा कि आने वाला साल 2017 सुख समृद्वि,
खुशहाली लाएगा।
इसमें पूरा प्रदेश नये आयाम हासिल करेगा, लेकिन प्रदेश की राजनीति
में भारी उत्थल पुथल होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरे में देवता के साथ कारदार, पुजारी, पुरोहित, कठेले, कमेटी सदस्य, देवता गूर, बजंतरी, ढोली व नगारची सहित सैकड़ों देऊलु शामिल हैं।
अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope