जयपुर। सांगानेर सदर इलाके में मंगलवार को आसावाल में कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी बिल्डर मदन मोगरा हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मदन की हत्या में उसके समाज के ही रिश्तेदार का हाथ है। मदन की रिश्तेदार से काफी साल से जमीनी मामले को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। एक सौदे को लेकर बिगड़ी बात के बाद दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हुए हैं। पुलिस सुराग जुटाने के बाद कड़ी से कड़ी जोडक़र मामले के खुलासे का प्रयास कर ही है। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
एसीपी चाकसू वीरसिंह शेखावत ने बताया कि मदन मोगरा हत्या के मामले में पुलिस चार-पांच लोगों को पूछताछ के लिए लेकर आई थी। उनसे पूछताछ, मृतक के परिजनों के बयान व घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को सुराग मिले हैं। उन्होने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी।
मदन मोगरा की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला है कि मदन की उसके रिश्तेदार से ही रंजिश चल रही थी। इसलिए उससे बदला लेने के लिए उसका कत्ल करवा दिया। पुलिस इस पहलू की जांच कर रही है कि जांच में रडार पर आए मृतक के रिश्तेदार ने खुद मदन की हत्या की है या फिर पेशेवर बदमाशों को सुपारी देकर मर्डर करवाया है।
राजस्थान की रानीति: केसी वेणुगोपाल का दावा गहलोत-पायलट मिलकर लड़ेंगे चुनाव, लेकिन सचिन के जवाब से होगा फैसला
लड़की की चाकू से गोदकर हत्या: पिता बोले, आरोपी को हो फांसी की सजा
इमरान का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में जोड़ा गया, अब नहीं जा पाएंगे विदेश
Daily Horoscope