सिरसा। सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर हिसार रोड स्थित एक निजी होटल में दबिश दी । पुलिस ने बार में छापा मारकर 34 लाख 66 हज़ार की नई करेंसी बरामद की। साथ ही पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने आयकर विभाग को भी मामले के बारे में सूचित कर दिया है। अब आयकर विभाग इन आरोपियों पर शिकंजा कसने को तैयार है । सीआईए स्टॉफ के प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि कुछ लोग पुरानी करंसी को नई करंसी में बदल रहे है । पुलिस ने हिसार रोड स्थित न्याशा बार व रेस्टोरेंट पर छापा मारा और 34 लाख 66 हजार की नई करंसी बरामद की है। उन्होंने बताया कि बरामद नई करंसी में बीस लाख के दो दो हजार के नए नोट शामिल है जबकि बाकी 100 व 50 के नोट शामिल है। उन्होंने बताया कि आयकर को सूचित कर दिया गया है और जांच जारी है।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope