• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ट्रंप बोले-‘गलत लोगों’ को देश में नहीं आने देंगे, अब तक 680 गिरफ्तार

वाशिंगटन। अमेरिकी के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने अब 680 लोगों को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपराधियों के खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि यह गलत लोगों को अमेरिका में आने देने से रोकेने और देश को सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा है। साथ ही ट्रंप ने कहा कि वे चुनाव के दौरान किए वादे को निभा रहे हैं और देश की जनता इससे काफी खुश है। डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन त्रुदू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने वाकई एक अच्छा काम किया है।

ट्रंप ने कहा कि जो कुख्यात अपराधी हैं, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। ट्रंप ने कहा कि इनमें से बहुत से ऐसे शख्स हैं जिनका रिकॉर्ड बहुत से अपराधिक मामलों का रहा है। ज्ञातव्य है कि कनाडा के पीएम अभी अमेरिका के दौरे पर हैं। इस संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को सुरक्षित रखने की इस नीति का पालन जोरदार तरीके के साथ होगा। ट्रंप ने कहा कि हम गलत लोगों को देश के अंदर नहीं आने देंगे। साथ ही ट्रंप ने कहा कि लोग इस कदम की सराहना कर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि इसमें वाकई सख्ती से कहीं ज्यादा हो और यह स्वाभिक समझ से जुडा हुआ रुख है और हम इसे बरकरार रखने वाले हैं। ट्रंप ने कहा कि हम नहीं चाहते जैसी स्थिति अन्य देशों में हैं वैसी हमारे देश में भी हो। ट्रंप ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे और ना ही इसे बर्दाश्त करेंगे।

[@ ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों]

यह भी पढ़े

Web Title-Over 680 arrested in U.S. immigration raids: Homeland Security
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: donald trump, immigration raids in us, over 680 arrested in u-s, homeland security, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved