करौली। नादौती उपखंड के बस स्टेण्ड पर लगने वाले जाम की समस्या से आमजन परेशान हैं। जबकि पुलिस प्रशासन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। सडक़ के दोनों ओर अटी मोटर साइकिलें और भूसा से भरे ओवरलोड ट्रेलर के संचालन से कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। इस बीच वाहनों को फंसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बस स्टेण्ड पर सुबह से ही आसपास के गांवों से आने वाले लोग अपनी मोटर साइकिलों को सुलभ कॉम्पेक्स से लेकर केन्द्रीय सहकारी बैंक के आगे तक सडक़ के दोनों ओर आड़ा-तिरछा खड़ी कर लॉक कर इधर-उधर चले जाते हैं। वहीं सडक़ सीमा में खड़े फल, चाट के ठेलों के अलावा दिन भर गुरजने वाले भूसे से लदे ओवरलोड ट्रेलर जाम की समस्या को बढ़ाने में आग में घी का काम कर रहे हैं। भूसे से लदे ओवरलोड टे्रलर बेखौफ सडक़ से गुजर रहे हंै। इन ट्रेलर की लम्बाई व चौड़ाई अधिक होने के कारण पूरी सडक़को ही घेर कर चलते हैं। जिसकी वजह से खास कर बस स्टेण्ड पर जाम के साथ दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। इस अव्यवस्था के कारण कई बार 108 एम्बुलेंस फंस जाने की स्थिति में रोगी जीवन मौत से जूझता रहता है। जाम की समस्या से क्षेत्र की जनता द्वारा प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या से निजात दिलाने की दिशा में गंभीर प्रयास नहीं हुए हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ओवरलोड ट्रेलर चलते हैं।
[@ दुष्कर्म के आरोपी विधायक व अन्य की गिरफ्तारी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी ] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
पीएम मोदी की तरफ से राष्ट्रपति पुतिन को मिला भारत यात्रा का निमंत्रण : क्रेमलिन
अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण नवंबर में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन की बिक्री में उछाल
Daily Horoscope