जयपुर। गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के बीच में आई जेलों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित एवं पुनर्विकसित करने की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित जेलें सुव्यवस्थित एवं आवश्यक सुविधाओं से पूर्ण होनी चाहिए।
कटारिया बुधवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में कारागार विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कारागार जयपुर एवं उदयपुर के वर्तमान परिसरों को आबादी से बाहर स्थानांतरित करने की कार्रवाई को गति दी जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जयपुर जेल भवन का शिलान्यास अगले वर्ष जनवरी में तथा उदयपुर जेल भवन का फरवरी में किया जा सके। बैठक में प्रमुख शासन सचिव गृह दीपक उप्रेती ने जेडीए आयुक्त वैभव गेलरिया एवं महानिदेशक जेल अजीत सिंह से जेल भवन के निर्माण कार्य में आने वाली कठिनाई को तत्काल दूर कर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य शुरू करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव अशोक पाठक, संयुक्त सचिव गृह मनोज नाग, वरिष्ठ उप शासन सचिव गृह केके शर्मा, आरएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक जी. मुखीजा सहित गृह मंत्री के विशिष्ठ सहायक महेन्द्र पारख भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे,सही बोले थे मछली और बंदर...
यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
नकली भारतीय करेंसी मामले में तीन आरोपियों को पांच साल की जेल
गुजरात के मुख्यमंत्री ने दमनगंगा-पार-तापी-नर्मदा लिंक परियोजना को रद्द करने की घोषणा की
Daily Horoscope