मोहाली। वैमबले सोसायटी सेक्टर 91 निवासी एक इमीग्रेशन ऐजंट का 3 करोड़ रुपए की ठगी का मसला पुलिस के पास पहुंच गया है। थाना सोहाना द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। इस मसले में अंबाला की एक इमीग्रेशन कंपनी के नुमाइंदो द्वारा उक्त व्यक्ति के फरार होने की आशंका के चलते उसे पकड़ कर सोहाना पुलिस के पास ले जाया गया,हलांकि ऐजंट का किसी तरह के धोखा किए जाने से साफ इंकार है। अंबाला में इमीग्रेशन कारोबारी कुसुम सैणी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि राजेश शर्मा ने उसे झांसा देकर उक्त रकम की धोखाधड़ी की है और अब वह विदेश जाने की फिराक में है। राजेश ने उसे कहा था कि उसकी भी इमीग्रेशन कंपनी है और उसने कई मुल्को में प्लेसमेंट एग्रीमेंट साईन किए हुए है। इसके द्वारा पटियाला में भरत राज शर्मा नाम के शख्स से मिलकर वर्ल्ड वाईड इमीग्रेशन के नाम से आफिस खोला गया था। इस मामले में भरतराज भी बतौर शिकायत कर्ता शामिल है।बकौल कुसुम उसने अपने ग्राहको को कनाडा, पुर्तगाल, सिंगापुर और यूरोप में भेजने के लिए उपरोक्त रकम राजेश को दी थी। मगर उसने डील फाईनल ना की थी। गत सोमवार शाम जब वह उसके घर पहुंचे तो वहां से वह भागने की तैयारी में था। वह उसे पकड़ कर थाने ले गए। एसएचओ हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है। PM ने नोटबंदी पर जनता से मांगी राय, विपक्ष को बताया भ्रष्टाचार का पक्षकार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope