प्रतापगढ़। गुर्जर आरक्षण के मामले को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। जिसमे जिलेभर से गुर्जर समाज के लोग भाग लेंगे। [# इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जानकारी देते हुए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नगर अध्यक्ष हँसमुख गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष कमलसिंह गुर्जर एवं जिला संरक्षक कारूलाल गुर्जर बारावरदा के नेतृत्व में गांधी चौराहे पर नगर परिषद के बाहर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें जिलेभर से गुर्जर पंच पटेल शिरकत करेगे। धरना प्रदर्शन में कई वक्ता संबोधित करेंगे।
वही 25 फरवरी को करौली के गुड़ला गांव में गुर्जर समाज की महापंचायत होगी जिसमें प्रतापगढ़ जिले से हजारो की तादात में समाज के लोग भाग लेंगे जिसको लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। देवसेना जिलाध्यक्ष लोकेश गुर्जर ने समाजजन से अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आव्हान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में रखी स्टेडियम की आधारशिला, कहा - 'जो खेलेगा, वही खिलेगा'
जयपुर में राहुल-खड़गे ने दिया जीत का मंत्र : भाजपा वालों से पूछो सवाल-मोदी और अडाणी का क्या है रिश्ता, राज्य सरकार की योजनाओं को जनता की बीच ले जाओ
दानिश अली के अमर्यादित शब्दों और आचरण की भी लोकसभा स्पीकर जांच कराएं : निशिकांत दुबे
Daily Horoscope