फतेहाबाद। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ आठ दिसंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ टोहाना के विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एनके सोलंकी ने बताया कि 8 दिसंबर को बराला प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे। इस दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर को गीता का मेरे जीवन पर महत्व विषय पर सेमीनार भी होगी। सेमीनार का शुभारंभ प्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सैनी करेंगे। सोलंकी ने बताया कि 10 दिसंबर को फतेहाबाद शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा को दोपहर दो बजे पंचायत भवन से पानीपत (ग्रामीण) के विधायक महीपाल ढांडा रवाना करेंगे। यह यात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए लाल बत्ती चौक, फव्वारा चौक, जवाहर चौक, डीएसपी रोड से पंचायत भवन पहुंचेगी। इसी दिन शाम छह बजे से सवा 6 बजे तक श्लोकोच्चारण किया जाएगा। सायं साढ़े 6 बजे सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा, जिसकी अध्यक्षता भी पानीपत (ग्रामीण) के विधायक महीपाल ढांडा करेंगे।
इंदिरा गांधी सी‘मर्दानगी’वाली थीं जयललिता
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
पीएम मोदी शनिवार को 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Daily Horoscope