राजसमन्द। जिला कलेक्टर अर्चनासिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अधीनस्थ पटवारी, ग्रामसेवक सहित अन्य कार्मिकों के कार्यों के प्रभावी मॉनिटरिंग करें। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, आमजन से जुड़े मसलों के निस्तारण के साथ राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज सभी मामलों का निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें वहीं हाथों हाथ उनका अपडेशन पोर्टल पर शीघ्रता से करें। जिससे प्रशासनिक कार्यां के निष्पादन का आंकलन हो सके।
जिला कलेक्टर मंगलवार को कलक्टे्रट सभागार में जयपुर में होने वाली कलक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस के मद्देनजर जिले के उपखण्डवार लम्बित मामलों, योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बन्धित विभागीय प्रगति की समीक्षा कर रही थी। भामाशाह कार्ड एक महत्वपूर्ण कार्य है। जिसके माध्यम से पात्र व्यक्तियों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलता है। इसमें तेजी से कार्य किए जाए। उन्होंने पौधारोपण क्षेत्र में पौधों की सिंचाई, नरेगा के कार्यो को अनवरत रखते हुए कार्यो का निष्पादन, चारभुजा में गत दिनों मुख्यमंत्री के अचानक आने पर वहां कार्यों की की गई घोषणा के कार्यो का निष्पादन शीघ्र करने के भी निर्देश दिए।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope