होशियारपुर। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर घर में पीने वाले पानी को सुचारु रुप से पहुंचाने को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि लोगों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
उक्त बात आप उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने चुनाव प्रचार दौरान गांव खडक़ां कलां में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। परमजीत सचदेवा ने कहा कि हल्का होशियारपुर में पड़ते कंडी इलाके के कई गांव आज भी ऐसे हैं जहां लोगों को पीने वाले पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर पीने वाले पानी को घर-घर पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर मंगत राम कालिया, हरबंस सिंह, मनीश ठाकुर, शिवम सूद, मनी गोगिया, अंशुल शर्मा, राजेश, गुरमेल सिंह व राजवीर बल्ल इत्यादि मौजूद थे।
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope