सीकर। मां की बीमारी के चलते उपहार में मिली बीएमडब्लू कार को स्वीकार नहीं करने वाले तन्मय को आखिरकार किस्मत ने और भी बड़ा तोहफा दे ही दिया। सीकर के समर्पण कोचिंग संस्थान की ओर से तन्मय शेखावत को उपहार में मिली 27 लाख रुपए कीमती की बीएमडब्लू कार के बदले अब साढ़े 53 लाख रुपए मिलेंगे। देर रात तक चली इसी नीलामी में दो फर्मों ने संयुक्त रूप से इस भाग्यशाली कार को साढ़े तिरेपन लाख रुपए में खरीदकर तन्यम शेखावत को एक सौगात दी है। आईआईटी में देश में 11वां स्थान हासिल करने वाले सीकर के समर्पण कोचिंग संस्थान के होनहार छात्र तन्यम शेखावत को कोचिंग के डायरेक्टर डॉ. आर.एल. पूनिया ने खुद की कार उपहारस्वरूप भेंट की थी लेकिन, तन्मय और उसके पिता राजेश्वर सिंह ने 27 लाख रुपए कीमत वाली कार को लेने से यह कहकर इनकार कर दिया था कि महंगी कार के उपहार का टैक्स नौ लाख रुपए बनता है और वे इसे अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। क्योंकि तन्यम की माता का हर तीसरे दिन डायलेसिस होता है। ऐसे में राजेश्वर सिंह ने इस कार की कीमत देने की बात कही थी। कोचिंग संचालक डॉ. पूनिया ने कोचिंग के पारितोषिक वितरण समारोह में इस कार की नीलामी की। समारोह में बीएमडब्लू कार की बोली ऐसी बढ़ी कि 27 लाख रुपए की कार साढ़े 53 लाख रुपए पहुंच गई। राजेश्वर सिंह और हजारों विद्यार्थियों व अभिभावकों की मौजूदगी में पांच लाख से शुरू हुई बोली 31 लाख तक पहुंची। ओंकार ग्रुप के अशोक चौधरी ने 31 लाख की बोली लगाई तो मुम्बई के फंडन ग्रुप और हैदराबाद के लांबा ग्रुप ने संयुक्त रूप से कार की बोली 51 लाख रुपए लगा दी। फिर से अशोक चौधरी ने बोली बढ़ाई तो बढ़ती हुई बोली 53 लाख 50 हजार रुपए पहुंची। यह बोली लांबा ग्रुप और फंडन ग्रुप ने लगाई। खरीददारों का कहना है कि यह राशि तन्मय की पढ़ाई के साथ तन्मय की मां के इलाज में काम में आएगी।
खुश हुए राजेश्वर सिंह
कहीं सीनियर बादल मना रहे हैं, कहीं जूनियर बादल डरा रहे हैं
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope