• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य कर्मचारियों का संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित

Divisional level conference of state employees - Ajmer News in Hindi

अजमेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के नेतृत्व में राज्य कर्मचारियों का संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया । अधिवेशन में संभाग के संगठन व जिला कार्यकारणी सदस्य शामिल हुए। अजमेर के आजाद पार्क में हुए इस अधिवेशन में हजारों की संख्या में राज्य कर्मचारी व अस्थाई कर्मचारियों ने भाग लिया ।

सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने के लिए हुए इस सम्मलेन में हजारों की संख्या में कर्मचारी तो पहुंच गए, लेकिन सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए पांच मंत्रियों में से एक ही पहुंचे। कर्मचारी केवल शिक्षा मंत्री से ही मुखातिब हो पाए।

कर्मचारी अधिवेशन में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर सरकार का सकारात्मक रुख है । सरकार कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी। कर्मचारियों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। सरकार संविदाकर्मियों के मानदेय को बढ़ाने पर विचार कर रही है ।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी हमारे परिवार का ही हिस्सा है । छठे वेतन आयोग की विसंगति दूर करने के लिए अधिकारियों से बात की गई है, जिसे जल्द ही निपटा दिया जायेगा । उन्होंने कहा शिक्षा विभाग में ही सबसे ज्यादा प्रमोशन और भर्तियां हुई है। पहली बार शिक्षा विभाग में हुए 94 हजार प्रमोशन हुए हे जो आज तक नहीं किये गए।

उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई भर्तियां ऐसी हे जो पिछली सरकार में अटकी है, जिन्हें इस सरकार में पूरा किया है। वहीं अस्थाई का प्रचलन भी पिछली सरकार में ज्यादा हुआ है ।वहीं उन्होंने कहा कि अगले बजट में कर्मचारियों को मिलेगा बहुत कुछ मिलने वाला है ।

कर्मचारी नेता धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर किया गया संभाग स्तरीय सम्मलेन किया गया जहां हजारों की संख्या में कर्मचारी पहुंचे। चौधरी ने कहा संख्या के आधार पर ही मांग पूरी होती है। कर्मचारियों के प्रति सरकार का हे सकारात्मक रुख है। उन्होंने मांग की की अस्थाई कर्मचारियों को कम से कम 10 हजार का मानदेय मिले साथ ही सरकार जल्द दूर करे वेतन विसंगति को दूर करे जिससे कर्मचारियों को राहत मिल सके।

इस मौके पर संसदीय सचिव सुरेश रावत ,अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष अबू बकर नकबी, कर्मचारी नेता सियाराम शर्मा सहित कर कर्मचारी नेता मौजूद रहे ।

[@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल]

यह भी पढ़े

Web Title-Divisional level conference of state employees
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: divisional, conference, state employees, employees leader, dharmendra chaudhary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved