• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

चीनी अखबार का आरोप,भारत ने ब्रिक्स के मंच का कूटनीतिक इस्तेमाल किया

पेइचिंग। चीन के एक अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है। चीनी अखबार का आरोप है कि ब्रिक्स समिट में भारत ने पाक को अकेला कर दिया है। उनका आरोप ये है कि गोवा में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के मंच का इस्तेमाल पाक को अलग-थलग करने के मकसद से किया गया था। भारत ने इस सम्मेलन में पाकिस्तान को क्षेत्रीय स्तर पर एक अकेला देश बनाकर उसे दरकिनार कर दिया है। भारत की रणनीति सफलता का भी जिक्र करते हुए कहा गया है कि भारत ने ब्रिक्स के मंच का इस्तेमाल कर खुद को एक पाक साफ देश के तौर पर सबके सामने पेश किया और साथ ही एनएसजी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत किया। एनएसजी और सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का चीन लगातार विरोध कर रहा है। हालांकि अमेरिका ने इस बारे में आश्वासन देते हुए कहा है कि इस साल के अंत तक भारत के एनएसजी में शामिल होने की कोशिशों को कामयाबी मिल सकती है। इस लेख में कहा गया है,भारत-पाकिस्तान के बीच की असहज स्थितियों के मद्देनजर भारत द्वारा इस सम्मेलन में बिम्सटेक को जोडऩे के पीछे काफी अहम रणनीतिक मकसद है। इस लेख में कहा गया है कि गोवा शिखर सम्मेलन के दौरान बिम्सटेक के द्वारा भारत अपने पक्ष में अहम बदलाव लाने में कामयाब हुआ।आपको याद होगा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में दिए गए अपने भाषण में आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान को सीधे-सीधे निशाने पर लिया था और उसे आतंकवाद की जन्मभूमि बताया था। ब्रिक्स सम्मेलन के साझा घोषणापत्र में आतंकवाद के मुद्दे पर सदस्य राष्ट्रों ने एकजुटता तो जताई,लेकिन चीन के विरोध के कारण पाकिस्तान का नाम शामिल नहीं किया जा सका। इस सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता के स्तर भी भारत की ओर से यह मुद्दा बार-बार उठाया गया।

यह भी पढ़े

Web Title-Chinese newspaper alleged to India used diplomatic platform of BRICS
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chinese, newspaper, alleged, india, used, diplomatic, platform, brics, pakistan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved