फतेहाबाद। सरकार ने आज पूरे प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में से शरदकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। अवकाश 26 दिसंबर से 8 जनवरी तकरहेगा। आदेशों के बाद सरकारी स्कूलों में तो छुट्टियां हो गई मगर, निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के आदेशों को तवज्जो नहीं दिया, जिले में अधिकांश स्कूल आज भी खुले रहे। हालत यह थे कि स्कूल संचालक स्वयं को बचाने के लिए यहां तक कह रहे हैं कि उन्हें सरकार अथवा विभाग की ओर से किसी प्रकार का कोई निर्देश अथवा आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। फतेहाबाद शहर के अतिरिक्त जिले के रतिया और टोहाना में भी कमोवेश यही हालात रहे। गौरतलब है कि सर्दी और घने कोहरे के चलते प्रदेश सरकार ने स्कूलों में छुट्टियंा करने का फैसला लिया था, मगर निजी स्कूल संचालक इन आदेशों को नहीं मान रहा।
[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
राहुल गांधी भारत का अपमान नहीं कर सकते : मल्लिकार्जुन खड़गे
भाजपा ने की ममता बनर्जी के इस्तीफे, गिरफ्तारी और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पूछा, ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’
Daily Horoscope