धौलपुर। राज्य सरकार के 3 सफल वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में आमजन का सैलाब उमड पडा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरन सराफ, सामान्य प्रशासन एवं मोटर गैराज मंत्री हेमसिंह भडाना, जिला प्रभारी मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बघेल, सांसद डॉ.मनोज राजोरिया,जिला प्रमुख डॉ.धर्मपाल सिंह, बसेडी विधायक रानी सिलोटिया की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में आये विशाल जन समुदाय ने सुराज की उपलब्धियों पर मुहर लगा दी। [@ Punjab Polls-परम्परागत राजनीति से बहुत अलग इस बार के चुनाव ]
सुराज प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ-
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरन सराफ ने फीता काटकर सुराज प्रदर्शनी ‘अच्छा काम, ठोस परिणाम’ का उदघाटन किया। सभी मंत्रियों एवं अन्य विशिष्टजन ने प्रदर्शनी को सराहा तथा आशा जताई कि आमजन इसमें दी गई जानकारी से लाभान्वित होकर सरकारी योजनाओं का और बेहतर तरीके से लाभ उठायेंगे। सभी विभागों ने स्टालें लगाकर योजनाओं की जानकारी दी और गत 3 वर्ष की उपलब्धि को चित्रा और जीवंत मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित किया। मंत्राीगणों ने स्वच्छ भारत,मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,रसद विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,राजीविका आदि सभी स्टालों पर जाकर निरीक्षण किया तथा पूरी रूचि दिखाते हुए एक-एक चित्रा और मॉडल के बारे में पूरी जानकारी ली। सुराज प्रदर्शनी 19 जनवरी तक प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope