• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 3

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश को बीमारू से विकासशील राज्य की श्रेणी में ला खडा किया है: सराफ

आयोग्य शिविर का 508 लोगों ने लाभ उठाया
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरन सराफ ने मेला मैदान पर लग रहे 7 दिवसीय आयोग्य शिविर का फीता काट कर शुभारम्भ किया। अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण कर जांच के लिए आये मरीजों से बातचीत की जिन्होंने इस नेक काम के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया। कुल 508 लोगों ने इसका लाभ उठाया।
जिला प्रभारी मंत्री ने खरीदे खादी के उत्पाद
इस अवसर पर 7 दिवसीय खादी मेले तथा सहकार मेले का भी शुभारम्भ हुआ। अवलोकन के समय जिला प्रभारी मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह को खादी के शॉल भा गये। उन्होंने इनकी गुणवत्ता की प्रशंषा की और 825 रूपये कीमत का शॉल खरीदा। जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने अन्नपूर्णा भण्डार और महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को सराहा। इन दोनों मेलों में राज्य के दूरदराज से आये दुकानदारों ने भी स्टालें लगाई हैं।
जिला विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन-
कार्यक्रम में जिला विकास पुस्तिका का विमोचन हुआ। पुस्तिका में गत 3 वर्ष में धौलपुर जिले में हुए अभूतपूर्व विकास को दर्शाया गया है।
175 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित-
मंत्री गण और अन्य अतिथियों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 175 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की। इतनी बडी संख्या में ट्राई साइकिल वितरित करवाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी कालीचरन सराफ ने जिला कलेक्टर शुचि त्यागी की प्रशंषा की।
शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान-
शहीद कमल सिंह,कम्मोद सिंह,राघवेन्द्र सिंह परिहार,हरविलास गुर्जर,गोकुल,बाबूलाल,कमल किशोर के परिजनों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। गत वर्ष 29 नवम्बर को नगरोटा में शहीद हुए राघवेन्द्र सिंह परिहार की पत्नी अंजना को सम्मान के लिए मंच पर बुलाया गया तो शहीद वीरांगना के साथ ही वहॉं उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो गई।
इस साल 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी-
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरन सराफ ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राजस्थान को बीमारू से विकासशील राज्य की श्रेणी में ला खडा किया है। अगले 2 सालों में राज्य पूर्ण विकसित बन जायेगा। सुराज संकल्प यात्रा में श्रीमती राजे ने 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। 1 लाख 6 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। 11 लाख युवाओं को उच्च स्तर को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार और निजी कम्पनियों में रोजगार दिलवाया गया। इस वर्ष 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
रिसर्जेन्ट राजस्थान धरातल पर आया-
हेमसिंह भडाना ने बताया कि रिसर्जेंट राजस्थान में 3.29 लाख करोड रूपये निवेश के एमओयू हुए। विरोधियों ने कहा कि ये धरातल पर नहीं आयेंगे। इनमें से 80 प्रतिशत से जयादा एमओयू पर काम शुरू हो चुका है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

[@ ज्वालामुखी का म्यूजिकल फाउंटेन बदहाल]

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister Vasundhara Raje sick state has standing to bring the ranks of the developing state
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister, vasundhara raje, sick, state, standing, bring , ranks developing state, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news in hindi, chief minister vasundhara raje sick state has standing to bring the ranks of the developing state
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved