मानसा। लगभग
5 साल पूर्व स्टेट बैंक आफ पटियाला (ब्रांच नेहरू कालेज) में तैनात हैड
कैशियर की तरफ से गलती के साथ लाखों रुपए की जयादा अदायगी करने के मामले
में स्थानीय एक
अदालत ने दो व्यक्तियों को दो-दो साल की सजा का फैसला सुनाया है। [@ Punjab election- हमारा किसी से मुकाबला नहीं, मैदान में हम ही आगे] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जानकारी
अनुसार करीब 5 साल पहले स्टेट बैंक आफ पटियाला (ब्रांच नेहरू कालेज मानसा)
में तैनात हैड कैशियर हरपाल सिंह द्वारा तत्कालीन सरपंच अजमेर सिंह गांव
खड़क सिंह वाला
को 2 लाख 64 हजार रुपए की बजाए गलती से 11 लाख 64 हजार
रुपए की अदायगी कर दी गई। शाम के समय कैश न मिलने पर बैंक अधिकारी और उक्त
कर्मचारियों द्वारा गांव खड़क सिंह वाला में जा कर उक्त सरपंच को इस गलती
के बारे बताया, मगर उक्त सरपंच उक्त मामले में अधिक राशि आने के बारे में
साफ मुकर गया।
इस बारे में उक्त कैशियर के बयानों पर थाना जोगा की पुलिस
ने 2 मई 2011 को सरपंच अजमेर सिंह के खिलाफ धारा 406 के अधीन मामला दर्ज
कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी। तथा बैंक द्वारा अदालत में इस केस की
सुनवाई दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी शामिल किया गया। जिसके फैसले में
स्थानीय जज केएस चीमा की अदालत ने इस केस की सुनवाई करते अजमेर सिंह और
गुरजंट सिंह को इस मामले में दोषी मानते हुए उक्त दोनों को दो-दो साल की
सजा का फैसला सुनाया है।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी; परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope