सीकर। डीएमबी घनश्याम सेवा संस्थान जयपुर की तरफ से दहेज मिटाओं, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत पतंग व बैग का डॉ. के.बी.गुप्ता ने अपने कक्ष में विमोचन किया। अभियान के संयोजक यज्ञाचार्य कृष्णकांत शास्त्री मऊ ने बताया कि पतंग व दहेज पर दहेज से होने वाले कारणों को उल्लेखित करके समाज के लिए संदेश दिया गया है। यथा दहेज के कारण, कन्या भू्रण हत्या बाल विवाह, भ्रष्टाचार, गरीबी ईत्यादि बढ़ रहे है। जागरूकता से दहेज खत्म होना चाहिए। संस्था द्वारा विभिन्न स्थानों में पॉलीथीन मुक्त बैगों का वितरण किया जा रहा है। जिसमें कपड़े व जूट से निर्मित थैलों का उपयोग करने का संदेश अंकित है तथा पतंगों पर दहेज मिटाओं-बेटी बचओं तथा चायनीज मांझे की रोकथाम का संदेश अंकित है। इस अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेशाध्यक्ष लोकेश सिंह राठौउ़, एडवोकेट, रोहिताश सिंह पालवास, रामावतार निवाणा, कुलवंत सिंह सरवड़ी आदि संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope