नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने सोमवार को अपनी रेडमी नोट 7 सीरीज का नया स्मार्टफोन नोट 7एस लॉन्च किया है। 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन की कीमत 10999 रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिप वाले स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.3 इंच की है और यह स्मार्टफोन 23 मई से दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 10999 रुपए तथा चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 12999 रुपए होगी। यह फोन सेफायर ब्ल्यू, रूबी रेड और ऑनिक्स ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा।
श्याओमी इंडिया के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने कहा कि हाल ही में लांच रेडमी नोट 7एस में 48 एमपी और पांच एमपी के दो रियर कैमरे होंगे जो एमआई के प्रशंसकों को अपने शानदार फीचर्स के साथ शानदार तस्वीरें लेने का अवसर देंगे। रेडमी नोट 7 की 10 लाख से भी ज्यादा डिवाइसेज की बिक्री हो चुकी है।
सुंदर पिचाई ने जल्द ही अधिक सक्षम बार्ड एआई चैटबॉट का किया वादा
गूगल ने विंडोज के लिए नियरबाय शेयर बीटा किया लॉन्च
एप्पल कैमरा लेंस आपूर्तिकर्ता दोहरे जोखिम का सामना कर रहे
Daily Horoscope