नई दिल्ली । नोकिया ने भारत में गुरुवार को दो नए अपग्रेडेड फीचर फोन (नोकिया 105 और नया नोकिया 105 प्लस) लॉन्च किए हैं। नोकिया 105 चारकोल और ब्लू कलर वेरिएंट में 1,299 रुपये में और नोकिया 105 प्लस चारकोल और रेड कलर वेरिएंट में 1,399 रुपये में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष सनमीत सिंह कोचर ने एक बयान में कहा, "लेटेस्ट आईडीसी रिपोर्ट के अनुसार नोकिया भारत में नंबर 1 फीचर फोन ब्रांड है और नोकिया 105 और नोकिया 105 प्लस के लॉन्च के साथ हम इस सेगमेंट में अपने नेतृत्व की लकीर जारी रखते हैं।"
कोचर ने कहा, "फीचर फोन श्रेणी में हमारी सफलता का श्रेय काफी हद तक हमारे वैश्विक बेस्टसेलर नोकिया 105 को दिया जा सकता है, जिसे अब एक नए एर्गोनोमिक डिजाइन और वायरलेस एफएम फीचर के साथ एक नया अवतार मिलता है। नए नोकिया 105 प्लस में ऑटो-कॉल रिकॉर्डिग और लॉन्ग बैटरी लाइफ सहित रोमांचक फीचर हैं।"
नोकिया 105 प्लस में एमपी3 प्लेयर, ऑटो कॉल-रिकॉर्डिग और मेमोरी कार्ड विशेषताएं हैं जो इस श्रेणी में एक वैल्यू एडिशन है। फोन एक बड़ी 1000 एमएएच बैटरी, एक समर्पित एसडी कार्ड स्लॉट और ऑटो कॉल रिकॉडिर्ंग के साथ आता है।
--आईएएनएस
एयरपोड्स प्रो 2 के इस साल दूसरी तिमाही के दौरान बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में कर सकता है प्रवेश
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 में नए अपडेट शेयर किए
आगामी आईफोन 14 मॉडल्स में 'हाई-एंड' फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना
Daily Horoscope