बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के लिए निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि अजय के साथ काम करना आसान है। आपको बता दें कि अजय ने झा के साथ कई फिल्में बनाई है। जिसमे अपहरण, गंगाजल और राजनीति जैसी फिल्में हैं। काफी दिनों से एक साथ काम करने के बाद दोनों के बीच एक अच्छा तालमेल बन गया है। झा ने पणजी में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में दसवें एनएफडीसी फिल्म बाजार में कहा, हम दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है। उनके काम करने की शैली के कारण उनके साथ काम करना आसान है। जीवन को लेकर उनकी समझ काफी अच्छी है। वह जिस तरह से काम करते हैं, वह दोनों के लिए उपयुक्त है।
उन्होंने कहा, मेरे लिए सब के साथ काम करना आसान होता है लेकिन कुछ चीजें हैं जो अजय के साथ बेहतर काम करती हैं।
सलमान की Blacklist में इन नामी सितारों के नाम!
नुपूर सेनन का रवि तेजा के साथ तेलुगू में डेब्यू,पैन इंडिया प्रदर्शित होगी
वरुण धवन, जाह्नवी कपूर स्टारर 'बवाल' 6 अक्टूबर को होगी रिलीज
रसिका दुगल 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 में नीति सिंह की भूमिका निभाने को तैयार
Daily Horoscope