मारुति सुजुकी बलेनो, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है, इस अप्रैल में ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स लेकर आई है। यह कार अपनी श्रेणी में लंबे समय से अग्रणी रही है और Hyundai i20, Tata Altroz और Toyota Glanza जैसी कारों से प्रतिस्पर्धा करती है।
मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत ₹6,70,000 से शुरू होकर ₹9,92,000 (ex-showroom) तक जाती है। इस पर कुल अधिकतम ऑफर ₹57,100 तक के हैं, जिसमें Regal Kit (₹42,280) और अतिरिक्त ₹27,100 के ऑफर्स शामिल हैं।
मारुति ने FY25 में बलेनो की 1,67,161 यूनिट्स बेचीं, जबकि FY24 में यह आंकड़ा 1,95,607 यूनिट्स था। हालांकि, हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रॉन्स, जो बलेनो पर आधारित है, ने कुछ हद तक प्रीमियम हैचबैक की बिक्री को प्रभावित किया है। दोनों कारों में समान पावरट्रेन और इंटीरियर्स का इस्तेमाल किया गया है।
बलेनो में 1.2-लीटर ड्यूल-जेट ड्यूल-VVT पेट्रोल इंजन है, जो 89.73PS की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT के विकल्प भी हैं। इसके अलावा, एक CNG विकल्प भी उपलब्ध है, जो 77.5PS और 98.5Nm के साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
इसमें शानदार फीचर्स जैसे कि LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED DRLs, 16-इंच एलॉय व्हील्स, 360 डिग्री व्यू कैमरा, HUD, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड असिस्ट और 40 से अधिक स्मार्ट फीचर्स वाला Suzuki Connect भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देश की पहली E-Clutch बाइक लॉन्च: Honda CB650R और CBR650R ने रचा इतिहास, जानिए कीमत और फीचर्स
छा गई Volkswagen Golf GTI! बुकिंग खुलते ही 5 दिन में सोल्ड आउट हुआ पहला बैच, जानिए खासियत
UAE’s Top Car Rental Marketplace - OneClickDrive Puts Dubai in the Fast Lane with Premier Sports Car Rentals
Daily Horoscope