बीजिंग। इस साल हांगकांग के चीन के साथ वापस
लौटने की 20वीं वर्षगांठ है। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक
ल्यांग जनईंग ने हाल में सीआरआई के पत्रकारों के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि
हांगकांग को एक देश दो व्यवस्था की श्रेष्ठता के मुताबिक विकास के मौके को अच्छी
तरह पकड़ना चाहिए और देश के निर्माण व विकास के लिए योगदान देना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले पांच
सालों के कार्यों का सिंहावलोकन करते समय ल्यांग जनईंग ने कहा कि अब हांगकांग में
गरीबी उन्मूलन, वृद्ध समाज और पर्यावरण संरक्षण आदि अहम सवालों का अच्छी तरह
कार्यान्वयन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के तेज विकास के साथ साथ
देश के विकास में हांगकांग की नयी भूमिका है। हांगकांग को इस परिवर्तन के अनुसार
एक देश दो व्यवस्थाओं की श्रेष्ठता का अच्छी तरह इस्तेमाल करके अपना विकास करना
चाहिए और देश को योगदान देना चाहिए। उनका मानना है कि क्वांग तुंग-हांगकांग-मकाओ
क्षेत्र का निर्माण और एक पट्टी एक मार्ग पहल हांगकांग के भविष्य के विकास के लिए
नये मौके लाये हैं।
स्त्रोत-चाइनारेडियोइंटरनेशनल,बीजिंग
जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की, देखें तस्वीरें
केंद्र सरकार ने किसान नेताओं के पाले में डाली गेंद, डेढ़ साल तक कानूनों को होल्ड पर रखने का प्रस्ताव दिया
केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेताओं का रुख सकारात्मक, बोले- विचार करेंगे
Daily Horoscope