ऊना। उपायुक्त विकास लाबरू ने विभागीय अधिकारियों को जिला में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थापित की जा रही गौशालाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि इन्हे जल्द क्रियाशील बनाया जा सके। उपायुक्त शुक्रवार को गौशालाओं के निर्माण कार्य को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में 33 गौशालाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिनमें से 27 ग्रामीण तथा 6 शहरी क्षेत्रों की गौशालाएं शामिल है। उन्होंने जिला में बनाई जा रही इन गौशालाओं के निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों से हुई प्रगति की जानकारी ली तथा निर्माणाधीन गौशालाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा जिनका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उन्हें जल्द क्रियाशील बनाने के निर्देश जारी किए।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
उन्होंने अधिकारियों को गौशालाओं में बिजली व पानी के कनैक्शन स्थापित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर प्राक्कलन तैयार करने के भी निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य पूर्ण हो चुकी गौशालाओं को जल्द क्रियाशील बनाया जा सके। बैठक में एसडीएम पृथीपाल सिंह, दिले राम धीमान, डीएसपी कुलविन्द्र सिंहए, सहायक आयुक्त विकास चेत सिंह, जिला पंचायत अधिकारी रमन कुमार शर्मा, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. अशोक सखुजा, अधिशाषी अभियन्ता आईपीएच मुकेश हीरा, बीडीओ जयवंती ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद पीएम मोदी का पोस्ट, 'फिल्म मेकर्स की सराहना करता हूं'
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope