• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोविंद, मोदी ने गुरु रविदास को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Kovind, Modi pay tributes to Guru Ravidas - India News in Hindi

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भक्ति आंदोलन के गुरु रविदास को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘गुरु रविदास जयंती पर सभी साथी नागरिकों को शुभकामनाएं। समानता, एकता और सामाजिक समरसता की उनकी शिक्षा और संदेश हमारे समाज को प्रेरित करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने लोगों को भेदभाव की बुराइयों से अवगत कराया और इन बुराईयों को छोडक़र आगे निकलने का आग्रह किया। राष्ट्रपति ने देशवासियों से उनकी शिक्षाओं का पालन करने की अपील की और मानवता और सामाजिक समानता के गुणों को मजबूत करने का प्रयास करने का आग्रह किया।

पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक गुरु के रूप में प्रतिष्ठित रविदास के भक्ति गीतों ने 14 वीं, 15 वीं और 16 वीं शताब्दी में स्थायी रूप से प्रभाव डाला।

मोदी ने भी ट्वीट किया और कहा कि गुरु ने सद्भाव का एक अमिट संदेश छोड़ा है जो हमें प्रेरित करता है।

मोदी ने हिंदी में लिखा, ‘‘परम पूज्य संत रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। सद्भाव, समानता और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उन्होंने जो अनमोल एवं अमिट संदेश दिया, वह हमें सदा प्रेरित करता रहेगा।’’

रविदास जयंती माघ पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। माना जाता है कि 14वीं शताब्दी में माघ पूर्णिमा के दिन संत का जन्म हुआ था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को घोषित किया कि 19 फरवरी मंगलवार को ‘माघ पूर्णिमा’ और ‘संत रविदास जयंती’ के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह आदेश उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने जारी किया।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kovind, Modi pay tributes to Guru Ravidas
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ram nath kovind, narendra modi, tributes, guru ravidas, pm modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved