ऊना। जिलाधीश विकास लाबरु ने कहा है कि संसार में अगर सबसे बड़ा कोई दान है तो वह शिक्षा का दान है। जिलाधीश आज कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के तहत थड़ा पंचायत के कोलका गांव में सर्व शिक्षा अभियान के तहत 22 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मिडिल स्कूल के भवन के शिलान्यास अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस स्कूल के भवन के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा 2 कनाल 8 मरले जमीन दान में देने का स्वागत करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि ग्रामीणों ने स्कूल के विस्तार के लिए और भी भूमि दान में देने को हामी भरी है। जिलाधीश ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें और उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएं। उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम को लगातार गति प्रदान की जा रही है और इस अभियान से लोगों में जागरुकता भी आ रही है।
उन्होंने ग्रामीणों से यह भी आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की होम स्टे योजना का लाभ उठाएं और अपने घरों के तीन कमरे पर्यटन विभाग के साथ रजिस्टर्ड करवाएं, जिसके लिए उन्हें कोई लग्जरी टैक्स भी नहीं देना होगा। इस अवसर पर जिला परिषद के मोमनियार वार्ड की सदस्य उर्मिला ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान रमेशचंद , डाइट के प्रिंसिपल कमलजीत सिंह, नायब तहसीलदार शिवकुमार, कानूनगो विजय कुमार, एसएमसी प्रधान महेंद्र कुमार व कैप्टन रुप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope