फतेहाबाद। जाट आंदोलन के दौरान पुलिस और पत्रकारो पर हमला होना निंदनीय है। पत्रकार ही सरकार की जनहितकारी योजनाओ को आमजनता तक पंहुचाने का कार्य करता है पत्रकार लोकतंत्र का चौथा मजबूत स्तंभ है। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने टोहाना में पत्रकारो से बातचीत में कही। बराला ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा किया तथा आमजन की समस्याओ को सुनकर उनका मौके पर निदान किया। इस दौरान बराला ने क्षेत्र के गांव खनौरा, जमालपुर, अकांवाली, कुलां सहित दर्जन भर से अधिक गांवो के दौरे कर आमजन की समस्याए सुनी।
इस दौरान पत्रकारो से बातचीत में बराला ने कहा कि जाट आंदोलन को लेकर सीएम एंव जाट नेताओ के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है, जिसके बाद से जाट नेताओ ने धरनों को स्थगित करने का आश्वासन दिया है। बराला ने कहा कि आंदोलन कर अपनी बात को सरकार के समक्ष रखना है हर व्यक्ति का अधिकार है, लेकिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करना निंदनीय है।
योगी बनाएंगे यूपी को उत्तमप्रदेश
बराला ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ केंद्रीय नेतृत्व एंव यूपी की जनता की अपेक्षाओ को पूर्ण करते हुए यूपी में भरसक विकास करवाएंगे। उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश एक ऐसा राज्य है जो सबसे बडा होने के बावजूद भी विकास के मामले में पिछडा हुआ है। योगी वहां विकास कार्य करवाएंगे और उसे उत्तमप्रदेश बनाएंगे।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope