चित्रकूट| उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी पुलिस ने बुधवार को भरतकूप के कोढ़िन जंगल से मुठभेड़ के दौरान साढ़े पांच लाख रुपये के इनामी बबली कोल गैंग के शॉर्पशूटर को गिरफ्तार किया है। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इस शार्पशूटर पर बारह हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक डी.पी. सिंह ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर भरतकूप क्षेत्र के कोढ़िन जंगल में बुधवार की शाम कर्वी पुलिस की तीन टीमों ने बबली कोल गैंग की घेराबंदी की।
पुलिस को पास आते देख बदमाश पुलिस पर गोलियां चलाकर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और गैंग के इनामी शॉर्पशूटर छोटू कोल को एक देसी रायफल व दस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ हत्या, अपहरण और धमकी देकर रकम वसूली के दस मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर गैंग सरगना बबली कोल अपने कई साथियों के साथ भागने में सफल रहा है।
आईएएनएस
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope