सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हर साल की तरह इस बार भी पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले चेकपॉइंट स्थापित कर गहन जांच शुरू कर दी है। राज्य के संरक्षित स्थानों के अलावा सड़कों पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों समेत संरक्षित जगहों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस सभी जगहों पर गहन चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस ने चौकसी का प्रबंध किया है। रेलवे ब्रिज पर जीआरपी और आरपीएफ अतिरिक्त निगरानी रख रही है। किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस तैयार है।
सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड, सेवक रोड, बर्दवान रोड समेत मुख्य सड़कों पर अचानक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस वाहनों को रोककर तलाशी ले रही है। बाजार में गश्त भी की जा रही है। शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिन पर पुलिस की नजर है। हर साल 26 जनवरी को राज्य पुलिस प्रशासन ऐसी कड़ी व्यवस्थाएं करता है। पुलिसकर्मी अपनी निगरानी, गश्त को और सख्त कर रहे हैं। लक्ष्य केवल एक है, शांति बनाए रखना।
बता दें कि देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। पूरे देश में पुलिस अलर्ट है। राष्ट्रीय राजधानी समेत गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत में एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल, सीआईएसएफ की कार्यशाला से आए कई अहम बदलाव
अंतरिक्ष से भारत माता की जय', आईएसएस से पीएम मोदी से बात करते हुए बोले शुभांशु शुक्ला
भरतपुर : पाइप लाइन डालते समय मिट्टी की ढहने से 12 से अधिक मजदूर दबे, एक युवक की मौत, 6 महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Daily Horoscope