• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नंदकुमार के मल्लिकचक हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के बीच विवाद, स्कूल में ताला, पहुंची पुलिस

Dispute between headmaster and teachers at Mallickchak High School in Nandakumar, school locked, police arrived - Kolkata News in Hindi

कोलकाता। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार स्थित मल्लिकचक हाई स्कूल में सोमवार को प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। हालात बिगड़ने पर पुलिस और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। विवाद के चलते स्कूल को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, स्कूल का एक सेवानिवृत्त ग्रुप-डी कर्मचारी बीते कुछ दिनों से प्रधानाध्यापक के कहने पर स्कूल आ रहा था। कर्मचारी का आरोप है कि कुछ सहायक अध्यापकों ने उससे स्कूल के कमरे और डस्टबिन साफ करवाए, जिससे वह अपमानित महसूस कर बैठा। उसने इस बारे में प्रधानाध्यापक से शिकायत दर्ज कराई। इसी मुद्दे को लेकर प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुँच गई।

घटना की खबर फैलते ही स्कूल परिसर में तनाव का माहौल बन गया। नाराज अभिभावकों ने स्कूल खुलने से पहले ही मुख्य गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि जब तक विवाद का समाधान नहीं होगा, तब तक स्कूल में पढ़ाई नहीं होगी। अभिभावकों के प्रदर्शन से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर पुलिस और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जानकारी जुटाई।

बताया जा रहा है कि इस स्कूल में इससे पहले भी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के बीच विवाद की खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला खुलकर सामने आया है।

फिलहाल स्कूल प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग मामले की जांच में जुट गया है। अभिभावक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dispute between headmaster and teachers at Mallickchak High School in Nandakumar, school locked, police arrived
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dispute, between, headmaster, teachers, mallickchak high school, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kolkata news, kolkata news in hindi, real time kolkata city news, real time news, kolkata news khas khabar, kolkata news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved