कोलकाता। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार स्थित मल्लिकचक हाई स्कूल में सोमवार को प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। हालात बिगड़ने पर पुलिस और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। विवाद के चलते स्कूल को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, स्कूल का एक सेवानिवृत्त ग्रुप-डी कर्मचारी बीते कुछ दिनों से प्रधानाध्यापक के कहने पर स्कूल आ रहा था। कर्मचारी का आरोप है कि कुछ सहायक अध्यापकों ने उससे स्कूल के कमरे और डस्टबिन साफ करवाए, जिससे वह अपमानित महसूस कर बैठा। उसने इस बारे में प्रधानाध्यापक से शिकायत दर्ज कराई। इसी मुद्दे को लेकर प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुँच गई।
घटना की खबर फैलते ही स्कूल परिसर में तनाव का माहौल बन गया। नाराज अभिभावकों ने स्कूल खुलने से पहले ही मुख्य गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि जब तक विवाद का समाधान नहीं होगा, तब तक स्कूल में पढ़ाई नहीं होगी। अभिभावकों के प्रदर्शन से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर पुलिस और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जानकारी जुटाई।
बताया जा रहा है कि इस स्कूल में इससे पहले भी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के बीच विवाद की खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला खुलकर सामने आया है।
फिलहाल स्कूल प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग मामले की जांच में जुट गया है। अभिभावक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान
अमित शाह का जयपुर दौरा, सहकार एवं रोजगार उत्सव में होंगे शामिल
भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, फार्मा शेयरों में तेजी
Daily Horoscope