नोएडा। नोएडा थाना फेज-2 क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक एटीम में आग लग गई, जिसने काफी विकराल रूप ले लिया और देर रात आग के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर मौके पर दमकल विभाग की 4 टीम पहुंची, जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकी आग लगने के कारण किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन पैसों में आग लगने की जानकारी सामने निकल कर आ रही है। रात होने की वजह से इलाके में ज्यादा भीड़ नहीं थी। वहीं आग देखते ही मौके पर लोग इकट्ठा हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले भी नोएडा सेक्टर 31 में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। जहां हंसराज कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में आग लग गई थी, एसी के पार्ट्स रखे होने के कारण आग को काफी देर बाद बुझाया जा सका था।
दरअसल गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर दिन कहीं न कहीं से आग लगने की छोटी-बड़ी घटनाओं की खबर आती रहती है।
--आईएएनएस
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope