कानपुर। भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिवक्ता जगत नारायण त्रिपाठी ने कानपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम हरबशपुर, थाना बिधनू, कानपुर नगर स्थित उनकी चल-अचल संपत्ति पर भूमाफिया कब्ज़ा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अराजक तत्व न केवल सरकारी भूमि और खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं, बल्कि जब इस पर विरोध किया गया तो उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया, गाली-गलौज की गई और दो मकान भी रात के अंधेरे में गिरा दिए गए।
81 वर्षीय जगत नारायण त्रिपाठी ने कहा कि यह सारा घटनाक्रम बीते एक माह से लगातार चल रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कमिश्नरेट कार्यालय व अन्य अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई संतोषजनक समाधान नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि जब जिलाधिकारी से मिले तो तत्काल कार्यवाही करते हुए सरकारी ज़मीन पर बोर्ड लगाया गया, मगर उसके बाद भी भूमाफिया लगातार उनकी निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे हैं और परिवार को मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना दे रहे हैं।
जगत नारायण त्रिपाठी ने इन व्यक्तियों पर आरोप लगाए—
लाल यादव उर्फ सत्यपाल यादव, सत्येन्द्र, देवेन्द्र, आशीष, मनीष, आरती व सुशीला सहित कई गुटबाज व नशेबाज जो पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और जिन पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी भूमाफिया खुलेआम अवैध निर्माण कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिधनू पुलिस उल्टा उन्हें ही धमका रही है कि यदि वे विरोध करेंगे तो उनके खिलाफ ही सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने के आरोप में कार्रवाई कर दी जाएगी। त्रिपाठी ने कहा, "पुलिस हमें ही डराने की कोशिश कर रही है कि लठिया कर चालान कर देंगे।"
वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रशासन से माँग की—
उन्होंने कानूनी दायरे में रहकर न्याय की गुहार लगाई और अपने व परिवार की सुरक्षा, साथ ही निजी व सरकारी संपत्ति को भूमाफिया से बचाने के लिए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की माँग की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी 27 जुलाई को चोल सम्राट की जंयती समारोह में लेंगे हिस्सा
कान्हा की नगरी से संवरेगा गोपाल वन, 2025 में भी विशिष्ट वनों की स्थापना करा रही योगी सरकार
एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने पर दी अपडेट
Daily Horoscope