• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बोया पेड़ चीकू का, फल आए कुछ और...

मदुरै। तूतीकोरिन के रहने वाले एक व्यक्ति ने 12 साल पहले चीकू पेड़ लगाया था, और तब से उसकी सार-संभाल कर रहा था। लेकिन अब जब उसमें फल आया तो वह हैरान हो गया। अब उसमें जो फल निकला, चीकू नहीं बल्कि वह खिरनी है। इस अजीब स्थिति पर बागवानी शास्त्रियों का कहना है कि ऐसा सिर्फ तभी हो सकता है जब चीकू का हाइब्रिड पौधा खिरनी के रूटस्टॉक से जुड़ा गया हो और पेड़ लगाने वाले व्यक्ति का ध्यान उस ओर न गया हो। बागवानी शास्त्रियों के मुताबिक, अक्सर हाइब्रिड में दो तरह के पौधों की कलम को जोड़ा जाता है, जो हिस्सा जमीन के अंदर रहता है उसे रूटस्टॉक कहा जाता है। दरअसल, 45 वर्षीय के. मुरुगन ने अपने पड़ोस की एक नर्सरी से 12 साल पहले चीकू का पौधा खरीद कर अपने यहां लगाया था। इसके बाद उसने उसकी खूब देखभाल की। जिस समय यह पौधा खरीदा गया तब नर्सरी के मालिक ने पूरे दावे के साथ कहा था कि दो साल के अंदर ही इस हाइब्रिड पौधे पर फल निकल आएगा लेकिन फल आने के बजाय यह पेड़ बढ़ता ही चला गया और 12 साल में 12 फीट का हो गया, और जब जाकर फल आए तो वह भी चीकू के नहीं। पेड़ के बढ़ते ही रहने और फल नहीं आने से निराश होकर मुरुगन ने उसे काटने का भी सोच लिया था, लेकिन पिछले हफ्ते मुरुगन ने पेड़ से कुछ फल लटकते हुए देखे। उसने गौर से देखा तो वे फल चीकू नहीं थे। वे कुछ-कुछ नीम की नींंबोली जैसे दिखाई दिए। हालांकि उनका स्वाद कुछ खट्टा-मीठा था। फल की पहचान कराने के लिए मुरुगन ने उसे लैब में भेजा। मुरुगन ने कहा कि मैं सोच में पड़ गया था कि कैसे उस पौधे में फल नहीं निकला और निकला तो इतने साल बाद।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chiku planted, but fruits have come some other...
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chiku plant, fruits other, khirni, ajab gajab news in hindi, weird people stories news in hindi, madurai news, madurai news in hindi, real time madurai city news, real time news, madurai news khas khabar, madurai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

अजब - गजब

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved