उदयपुर। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी ने ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय सराडा एवं सेमारी का निरीक्षण कर विभागीय कार्याे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने निरीक्षण के दौरान ई-फाइल क्रियान्वयन, जन आधार योजना, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, मुख्यमन्त्री ई-ग्राम परियोजना, आय-व्यय लेखे, विभागीय प्रकाशन, संस्था आधार एवं अन्य विभागीय कार्याे पर चर्चा की। साथ ही जन आधार पंजीयन, संशोधन सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित समाधान एवं सॉख्यिकीय डेटा के विश्लेषणात्मक परिणामों को संबंधित विभागों से साझा करने के लिए निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निरीक्षण के दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी, विभाग उदयपुर के सहायक निदेशक डॉ पीयूष कुमार भंडारी भी उपस्थित रहे। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सराडा प्रकाश लाल भट्ट, सांख्यिकी निरीक्षक भारती चतुर्वेदी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सेमारी भगवान लाल पटेल एवं सांख्यिकी निरीक्षक कविता मीणा ने विभागीय कार्याे की प्रगति से अवगत करवाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन युद्धपोतों को राष्ट्र को समर्पित किया, आत्मनिर्भर भारत को बताया मील का पत्थर
सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का किया उद्घाटन
महाकुंभ में तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, बोले- यह अविस्मरणीय पल
Daily Horoscope