उदयपुर। उदयपुर जिले के थाना प्रताप नगर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ढिकली गांव स्थित रेस्टोरेंट संचालक पर तलवार-लाठी से जानलेवा हमला कर लूट के चार आरोपियों भूरीलाल गमेती पुत्र कन्ना जी (32), मोहन गमेती पुत्र बाबू लाल (19) व धनराज उर्फ धनिया गमेती पुत्र लालू राम (22) निवासी बोरा मगरा ढिकली एवं यशवंत अचु भील पुत्र जीवा जी (20) निवासी वाडाफ़ला ढिकली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में सोमवार को थाना कानोड़ निवासी रेस्टोरेंट संचालक अर्जुन सिंह द्वारा रिपोर्ट दी गई कि ढिकली के पास उसकी ऑल सीजन नाम से रेस्टोरेंट है। पड़ोस में शराब का ठेका है जिसका मालिक मोहन डांगी है। रविवार को भूरालाल गमेती, मोहन लाल गमेती, आसु गमेती, धनिया गमेती एवं दो-तीन अन्य वहां आए और आते ही तलवार और लठ से उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में उसके सिर, कमर व पैर में गम्भीर चोट आई। बदमाशों ने उसके साथ गंभीर तरीके से मारपीट की, इसमें उसका मोबाइल भी टूट गया। दुकान में तोड़फोड़ पास रखे नगदी छीन ले गये। घटना में वह बेहोश हो गया तब उसका भाई उसे अस्पताल लेकर गया। इसमें उसके सिर में छह टांके भी आए हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की गई।
एसपी गोयल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ भरत योगी के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त तलवार व लठ बरामद किए गए है।
गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope