1 of 1
टोडाराय सिंह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया, सभी ने बढ़-चढक़र लिया भाग
khaskhabar.com: शनिवार, 21 जून 2025 10:55 PM
टोडारायसिंह। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपखण्ड टोडारायसिंह में उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बरसात के मौसम को मद्देनजर रखते हुए मालियान की धर्मशाला तेजाजी का चौक टोडारायसिंह में तथा उपखण्ड क्षेत्र की सभी 20 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योग दिवस आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अनुभा सिह एसीजेएम टोडारायसिंह एवं मुख्य अतिथि कपिल शर्मा उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिंह द्वारा दीप्रज्ज्वल कर महर्षि पतंजलि की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर योग दिवस की शुरूआत की गयी। योग दिवस की सम्पूर्ण क्रियाएं प्रशिक्षक वेदप्रकाश कुर्मी के निर्देशन में करवायी गयी। उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में आमजन, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यालयों के छात्र-छात्राए एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
कार्यक्रम की सभी योग कियाओं से शरीर को स्वस्थ रहने के अभ्यास करवाये गये।
कार्यक्रम के अंत में योग संकल्प, नशामुक्ति संकल्प तथा मतदान की शपथ दिलवाई गयी। योग दिवस में लगभग 850 व्यक्तियों ने हिस्सा लेकर योग दिवस में अपनी सहभागिता निभाई। इससे पहले उक्त कार्यकम की विशिष्ठ अतिथि अनुभा सिंह एजीजेएसम साहब टोडारायसिंह एवं मुख्य अतिथि कपिल शर्मा उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिंह द्वारा दीप प्रज्जवल कर योग दिवस की शुरूआत की गयी। उक्त योग दिवस में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण एवं नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षदगण एवं नगरपालिका कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज ग्राम कुहाड़ा बुजुर्ग धर्मशाला में मनाया गया। जिसमें योग 14 साल से लगातार योग करने वाले रामनिवास बोबच्या और जगदीश वैष्णव और शारीरिक शिक्षक विजेंद्र जाट ने योग के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने योग में अनेक योग गतिविधियों बताई। उन्होंने योग करने से बीमारियां नही होती है। जिसमें योग में उपस्थित रहे संस्था प्रधान कैलाश जांगिड़ समस्त स्टाफ ओर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। ये जानकारी पंचायत शिक्षक मनीष कुमार चौधरी ने दी।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशेष योग से सकारात्मक की ओर उपखंड टोडारायसिंह ग्राम पंचायत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रीडलिया रामपुरा में सुबह 7 से 8 बजे तक योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी बाबूलाल मीणा ने दी। इसमें ग्रामीण सचिव बनवारी लाल जाट, पंचायत प्रशासक सीताराम बैरवा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रतनी देवी मीणा, योग प्रशिक्षक रामनारायण कुम्हार, शारीरिक शिक्षक खीम सिंह, आसाराम खारोल, असगर अली प्रधानाचार्य राउमावि पंद्राहेडा सहित स्कूल बाहरी कर्मचारियों ने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी ली व स्वस्थ जीवन के लिए योग की शपथ भवानी सिंह ने शपथ दिलाई। इसी प्रकार उपखण्ड के कस्बा मोर के राउमावि परिसर में शारीरिक शिक्षक रामेश्वर सिंह चौधरी के नेतृत्व में योग क्रियाएं की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे