टोंक। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग टोंक की ओर से मंगलवार को बड़े कुएं से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टोंक तक रैली निकाली गई। रैली में आशा सहयोगिनियों, नर्सिग स्टूडेंट ने भाग लिया। रैली में स्टूडेंट जनसंख्या स्थिरीकरण से संबंधी बैनर, तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिीकारी डॉ. जीएल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बन्नालाल चौधरी नर्सिंग अधीक्षक एएमएमटीसी, सुबुर खान डीपीएम, रामकल्याण शर्मा डीएनओ, अन्तिम सिंहल डीएसी, कपिल डीआईईसी, मुकेश जैन तथा परिवार कल्याण एवं चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएल मीणा ने विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्वि के कारण विकास में अवरोध होता है, जनसंख्या दिवस केवल पखवाड़े तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, जिले को दिए गए परिवार कल्याण के लक्ष्यों को पूरा करते हुए चिकित्सा विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों को जनसंख्या वृद्धि रोकने में अपना योगदान देने के लिए निर्देशित किया गया तथा आमजन से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।
टीवी एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, लौटना पड़ा खाली हाथ
ईडी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करेगा
दिल्ली में पाव पसार रहा है डेंगू, जून में 32 मामले दर्ज, कुल संख्या 143
Daily Horoscope