|
श्रीगंगानगर | 11वीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने चूनावढ़ थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद आरोपी युवक फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय छात्रा इलेक्ट्रिक स्कूटी से स्कूल जाती थी। आरोपी कुलदीप, जो पेशे से मैकेनिक है, उसकी दुकान स्कूल के रास्ते में है। परिजनों का आरोप है कि वह छात्रा को आए दिन परेशान करता था और दोस्ती करने के लिए धमकाता था। आरोपी ने यहां तक धमकी दी कि यदि छात्रा ने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके छोटे भाई को गोली मार देगा और उसकी शादी कहीं और नहीं होने देगा।
परिजनों ने आरोपी को समझाने की कोशिश की और इस संबंध में पंचायत भी की गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अंततः परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'एक पेड़ मां के नाम' के तहत प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव में लगाए पौधे
कांग्रेस हारने के बाद हर बार सिर्फ आरोप लगाती है : शाहनवाज हुसैन
झालावाड़ स्कूल हादसे में लापरवाही पर गिरी गाज : महिला प्रिंसिपल समेत 4 शिक्षक सस्पेंड, 8 मासूमों की गई जान
Daily Horoscope