- बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि, प्रदेश में चौपट कानून व्यवस्था के कारण अराजकता
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- पेयजल उपलब्ध कराने में विफल भाजपा सरकार के विरोध में गाँधी चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया।
प्रतापगढ़। शहर के गांधी चौराहे पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत के नेतृत्व में प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश व प्रतापगढ़ जिले मैं हो रही अघोषित बिजली कटौती, बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि, प्रदेश में चौपट हो रही कानून व्यवस्था, पेयजल उपलब्ध कराने में विफलसहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार के सत्ता में आने के पश्चात प्रदेश की आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल रही है। राज्य में भीषण गर्मी के बावजूद सरकार द्वारा बिजली की आपूर्ति बाधित रही है तथा गांव एवं छोटे कस्बों में अघोषित रूप से 4 घंटे से 10 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है जिस कारण प्रदेशवासियों को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।
अब प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज के बाद फिक्स चार्ज की दर को बढ़ाकर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोधी निर्णय लिया है। प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में पेयजल संकट के बावजूद पानी की आपूर्ति करने में सरकार असफल रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्णतया चौपट हो गई है राजधानी सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या, लूट, अपहरण, चेन स्नैचिंग जैसे गंभीर अपराध प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं तथा आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर कटास किए । इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया। इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा नदारत रहे ।इस दौरान काग्रेस में गुटबाजी देखने को मिल रही है।
पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से नहीं संभाला : राहुल गांधी
कांग्रेस सत्ता में नहीं होने पर वोटों के लिए SC-ST की हितैषी बन जाती है : मायावती
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, ऑटो और पीएसयू बैंक शेयर फिसले
Daily Horoscope