|
एडीएम एवं नगर परिषद आयुक्त ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा
कोटपूतली-बहरोड़। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, कोटपूतली के खेल मैदान में 26 जनवरी, रविवार को प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि कार्यालय जिला कलक्टर कोटपूतली-बहरोड़ सहित समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगाl जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए समारोह की तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि ध्वजारोहण के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्धबोधन, पीटी प्रदर्शन, विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन, पुरूस्कार वितरण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सायं 5 बजे से राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली में जिले के विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण एवं नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने शनिवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय कोटपूतली में आयोजन स्थल का निरीक्षण किया.
उन्होंने सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल, झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंच सहित अन्य व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए. इस दौरान नगर परिषद एक्सईएन दीपक मीणा, एईएन मुकेश कुमार सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने भंग की विधानसभा
बीजेपी की जीत पर खुश हुईं कंगना रनौत, 'दिल्ली' को दी 'बधाई'
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope