• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

16 हजार पाक हिंदू विस्थापितों का रिकॉर्ड गायब ! इसकी भी होगी क्या जांच

Jodhpur ACB arrested SSA Pankaj Kumar Mishra,Exposed many secrets - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय का अफसर एसएसए पंकजकुमार मिश्रा पाक हिन्दू विस्थापितों से वसूली करते जाेधपुर एसीबी के हत्थे उस समय चढ़ा है, जब हिंदू पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने के लिए इसी महीने शिविर लगने वाले थे। एसएसए पंकजकुमार मिश्रा से पूछताछ में इस बारे में कई राज खुलेंगे।

पाक विस्थापिताें को भारतीय नागरिकता देने के संबंध में खासखबर ने गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के हवाले से '5 हजार पाक हिन्दू विस्थापितों को मिलेगी भारतीय नागरिकता, 16 हजार लोगों का मामला अटका' शीर्षक से समाचार भी प्रकाशित किया था। एेसे में गृह मंत्रालय के अफसर पंकज कुमार सिंह द्वारा की जा रही वसूली के तार इन शिविरों में नागरिकता दिलाने से भी जुड़े हो सकते हैं। 16 हजार से अधिक पाक हिन्दू विस्थापितों का रिकॉर्ड केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास है। जब तक यह रिकॉर्ड राज्य को नहीं मिलेगा, तब तक उन्हें नागरिकता भी नहीं मिलेगी। ऐसे में इन 16 हजार विस्थापितों को भी नागरिकता दिलाने में मांडवाली करने में भी मिश्रा का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

एसीबी ने पाक विस्थापितों से वसूली मामले में गृह मंत्रालय के अफसर सीनियर सेक्रेट्रेट असिस्टेंट (एसएसए) पंकजकुमार मिश्रा के साथ 3 दलालों अशोक, भगवानाराम व गोविंद को भी अरेस्ट किया है। पंकजकुमार भी पाक हिन्दू विस्थापितों से लॉन्ग टर्म वीजा दिलाने, वीजा ट्रांसफर करने तथा नागरिकता में मदद करने के लिए वसूली करते एसीबी के हत्थे चढ़ा है।

5 हजार पाक हिन्दू विस्थापितों को मिलेगी भारतीय नागरिकता, 16 हजार लोगों का मामला अटका

पाक हिन्दू विस्थापितों के मामले में केस जोधपुर हाई कोर्ट में भी लंबित है। आरोपी एसएसए पंकजकुमार सुनवाई में केंद्र सरकार का पक्ष रखने दिल्ली से जोधपुर आता था और जोधपुर में होटल में ठहरकर विस्थापितों से वसूली करता था।

पंकजकुमार से 24 घंटे की पूछताछ में पता चला है कि उसका नेटवर्क जोधपुर ही नहीं, जयपुर में भी फैला है। इन तीनों के साथ राजस्थान गृह विभाग के सहायक अनुभाग अधिकारी कुंदनलाल को भी आरोपी बनाकर केस दर्ज किया गया है।

एसीबी के एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि एसीबी की जयपुर स्थित इंटेलीजेंस विंग को मिश्रा के अवांछित गतिविधियाें में शामिल होने की सूचना मिली थी। इस पर मिश्रा को सर्विलांस पर लिया गया। शुक्रवार को हाईकोर्ट में पेश होने के लिए वह गुरुवार को अाया था। रात में पाल बाइपास पर कस्तुरी ऑर्चिड होटल में दलालों से पैसा ले रहा था, तभी चारों को पकड़ लिया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jodhpur ACB arrested SSA Pankaj Kumar Mishra,Exposed many secrets
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur acb, ssa pankaj kumar mishra, pak hindu displaced, home minister gulabchand kataria, pak displaced, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved