जोधपुर। अवैध वसूली के लिए दो रईसों के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में गिरफ्तार पंजाब-हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को पुलिस ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश कर और रिमांड मांगा। लॉरेंस के भागने के डर से घबराई पुलिस उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ कर उनमें हथकड़ी डाल कोर्ट लेकर पहुंची।
क्या है पूरा मामला
जोधपुर में रंगदारी के लिए 17 मार्च को दो स्थान पर हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में सात दिन पूर्व पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को पंजाब की पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लेकर आई। छह दिन तक चली गहन पूछताछ के बावजूद लॉरेंस से पुलिस को अभी तक कोई अहम जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। ऐसे में गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन का और पुलिस रिमांड मांगा गया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। पूर्व में पुलिस हिरासत से भाग चुके लॉरेंस को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान पुलिस किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती थी। ऐसे में उसके दोनों हाथों को पीठ के पीछे कर उनमें हथकड़ी लगा कर कोर्ट लाया गया। साथ ही कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में हथियारबंद जवान तैनात किए गए। लॉरेंस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कोर्ट पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने किसी को उसके निकट नहीं आने दिया।
बेटी ने प्रेमी को 1 लाख का लालच देकर कराई थी पिता की हत्या, चार अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन
करोड़ों के गबन का मामला: बालवाड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक और सहायक गिरफ्तार
पैसा देने से इंकार करने पर नशेड़ी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतारा
Daily Horoscope